ऑटोमोबाइल कंपनी की ओर से जारी आंकड़े आपको भले ही सकारात्मक नजर आ रही हों लेकि‍न 13 कार कंपनि‍यों में से सिर्फ 5 कंपनि‍यों की पैसेंजर व्हीकल सेल में ही बढ़ोत्तरी नजर आ रहा है। मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या, टाटा मोटर्स, रेनो, नि‍सान और फॉक्सरवैगन ही ऐसी कंपनि‍यां हैं जो मौजूदा फाइनेंशि‍यल ईयर के 11 महीनों में ग्रोथ हासि‍ल कर सकी हैं। आपको बता दे कि फाइनेंशि‍यल ईयर के 11 महीने अप्रैल से फरवरी के दौरान मारुति‍ सुजुकी, टाटा मोटर्स, नि‍सान और रेनो इंडि‍या की सेल्स में ग्रोथ दर्ज की गई है। सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युतफैक्चईरर्स (सि‍आम) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबि‍क, घरेलू पैसेंजर व्हींकल्से सेगमेंट की वृध्दि सालाना आधार पर अप्रैल-फरवरी में 9.16 प्रतिशत रही है। इसके अलावा अप्रैल से फरवरी 2016-17 के बीच ह्युंडई मोटर, होंडा कार्स, टोयोटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ह्युंडई की सेल इस दौरान 3.76 लाख यूनि‍ट्स रही जबकि‍ एक साल पहले यह आंकड़ा 3.86 लाख यूनि‍ट्स था। ये है 16 लाख की कंपास कार, जानिए इसकी खासियत मारुति‍ सुजुकी सेलेरियो कम खर्च में देती है बेहतर मायलेज