चाय उत्पादन में 8 फीसदी की गिरावट

कोलकाता : यूँ तो चाय पूरे देश में लोगों की सुबह की पहली जरूरत बनी हुई है, लेकिन इस साल चाय के उत्पादन में गिरावट होने की खबर से चाय के रसिया इसके दाम बढ़ने की चिंता कर रहे है. बता दें कि टी बोर्ड की जानकारी के अनुसार देश के चाय उत्पादन में नवम्बर-2017 में करीब 8फीसदी की गिरावट आई है .

उल्लेखनीय है कि इस साल नवंबर में कुल 11.89 करोड़ किलोग्राम चाय का उत्पादन जबकि साल 2016 के नवम्बर माह में कुल 12.89 करोड़ टन चाय का उत्पादन हुआ था. टी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार इस साल चाय के उत्पादन में 7 .79 प्रतिशत की कमी आई है. बोर्ड का कहना है कि 1 करोड़ किलोग्राम उत्पादन में कमी का प्रमुख कारण उत्तरी भारत में उत्पादन में गिरावट होना है.

 उत्तरी’ क्षेत्र में पूर्वी राज्य और पश्चिम बंगाल तथा असम शामिल हैं, जहां नवम्बर-2017 में चाय के उत्पादन में 11 फीसदी की कमी आई और कुल 6.07 करोड़ किलो का उत्पादन हुआ,  असम, पश्चिम बंगाल और अन्य को मिलाकर उत्तरी भारत में चाय के उत्पादन में 1.13 करोड़ किलोग्राम चाय का कम उत्पादन हुआ.

यह भी देखें

टाटा पावर डीडीएल ने जारी किया नया टोल फ्री नंबर

भारत में बिटकॉइन को कानूनी मान्यता नहीं -जेटली

 

Related News