गर्लफ्रेंड से बात नहीं करने देता था 8 वर्षीय-बेटा, भड़के शख्स ने उठाया ये कदम

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ 8 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के पश्चात् गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हत्या का कारण बेहद चौंकाने वाला है।

दरअसल, मृतक बच्चे की मां से आरोपी के अवैध संबंध थे तथा वह बच्चे को इन संबंधों में रुकावट मानता था। जब आरोपी बच्चे से उसकी मां से फोन पर बात कराने को बोलता, तो बच्चा मना कर देता था। इसी वजह से आरोपी ने मासूम की हत्या कर दी तथा शव को गाजियाबाद के सिटी फॉरेस्ट क्षेत्र के सुनसान इलाके में फेंक दिया। 22 अक्टूबर की शाम नंदग्राम थाना क्षेत्र का रहने वाला 8 वर्षीय आकाश साइकिल चलाने घर से निकला था, मगर वापस नहीं लौटा। 23 अक्टूबर को बच्चे की मां ने नंदग्राम थाने में आकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। काफी तलाश के पश्चात् पुलिस को बच्चे का शव सिटी फॉरेस्ट के सुनसान इलाके में मिला, जिसके गले पर चोट के निशान थे। इससे स्पष्ट हुआ कि रस्सी से गला घोंटकर उसका क़त्ल किया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा आरोपी की तलाश शुरू की। इलाके के CCTV फुटेज में बच्चा एक व्यक्ति के साथ दिखा, जिसकी पहचान वहीं पान और कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाने वाले महेश गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस ने महेश को गिरफ्तार करने की कोशिश की, मगर उसने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में महेश के पैर में गोली लगी तथा पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में महेश ने कबूल किया कि उसका बच्चे की मां के साथ प्रेम संबंध था तथा वह आकाश को इसमें बाधक मानता था। बच्चे के मना करने पर उसे लगा कि उसे रास्ते से हटा देना ही ठीक है। घटना वाले दिन उसने आकाश को कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने रोककर सिटी फॉरेस्ट क्षेत्र में ले जाकर रस्सी से गला दबाकर उसका क़त्ल कर दिया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर अब NIA का शिकंजा, भाई अनमोल पर 10 लाख का इनाम

ये अदालत की अवमानना..! बुलडोज़र रुकवाने पहुंचा वामपंथी संगठन, जानिए क्या बोली सुप्रीम कोर्ट?

MP में चीतों का दूसरा घर बसने को तैयार, यहाँ बनेगा निवास स्थान

Related News