ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल दुर्घटना में अब तक 288 लोगों की जान चली गई. हादसे के 110 घंटे बाद भी 83 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. जिन 205 शवों की पहचान भी की जा चुकी है, उन्हें उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है. बाकी शवों की पहचान के लिए इंडिया रेलवे ने समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर आम लोगों की सहायता की. रेलवे ने एक वेबसाइट की लिंक जारी कर शवों की फोटोज शेयर की है. रेलवे ने अपील की है कि इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि परिजन उनके अपनों की पहचान कर सकें. वेबसाइट पर जारी की गईं तस्वीरें: इंडिया रेलवे ने www.srcodisha.nic.in वेबसाइट पर शवों की फोटोज डाली है. इन तस्वीर में शवों को बॉडी नंबर-1, 2, 3...151, 152..288 दिए गए हैं. हालांकि, तस्वीरों में हादसे की भयावहता साफ दिखाई दे रहे है. शव बुरी तरह क्षत-विक्षत दिख रहे हैं. रेलवे ने लोगों से मांगी मदद: रेलवे ने अखबारों में विज्ञापन देकर अपील भी कर चुके है कि ओडिशा रेल हादसे में पीड़ितों को उनके परिवारों से मिलाने में आगे आ चुके है. इस विज्ञापन में हेल्पलाइन नंबर (139, 1929, 1800-3450061) जारी भी कर दिए गए है. जिसके साथ साथ हादसे से जुड़ी सभी जानकारी वेबसाइट www.osdma.org पर दी गई है. जिन घायलों का इलाज चल रहा है, उनकी जानकारी www.bmc.gov.in पर डाली जा चुकी है. बालासोर में हुआ था ट्रिपल ट्रेन हादसा: ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना हुई थी. यहां तीन ट्रेनों की टक्कर हुई थी. इस दुर्घटना में 288 लोगों की जान चली गई थी. जबकि 1100 लोग जख्मी हो चुके है. इनमें से 900 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. जबकि 200 लोगों का अभी उपचार किया जा रहा है. 'राज्य सरकारें राज्यपाल की दया पर नहीं चलेंगी', आखिर क्यों ऐसा बोले झारखंड के गर्वनर? शादी को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने खुद किया ये खुलासा औरंगजेब पर एक WhatsApp स्टेटस ने मचाया हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला