जब से टेलीकॉम ऑपरेटर्स एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ में एक बार फिर से वृद्धि की है, यूजर्स निरंतर नए और किफायती प्लान की खोज कर रहे है. टेलीकॉम कंपनियों के इस कदम से ना केवल प्रीपेड प्लान महंगे हो चुके है, बल्कि इन प्लान्स के स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स भी बहुत हद तक कम हो चुके है. अब एयरटेल, Jio और Vodafone Idea में 666 रुपये की रेंज में एक मिड-रेंज प्रीपेड प्लान लॉन्च किए जा चुके है. Airtel और Vi अपने 666 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ 77 दिनों की वैधता दी जा रही है, जबकि Jio अपने प्लान के साथ 84 दिनों की वैधता मिल रही है. ये प्लान उन उपभोक्ता के लिए बेहद ही खास होने वाली है, जो डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ 2 महीने से अधिक की वैलिडिटी वाले प्लान्स की तलाश में हैं. हम बता दें कि बीते सप्ताह Vodafone Idea ने 700 रुपये से कम के मूल्य वाले चार नए प्रीपेड प्लान प्रस्तुत कर दिए गए है. इन प्रीपेड प्लान्स का मूल्य 155 रुपये, 239 रुपये, 666 रुपये और 699 रुपये है. ये प्लान सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध हैं और वीआई की वेबसाइट पर भी नज़र आ रहे है. जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च हुई ये स्मार्टवॉच, जानिए क्या है इसकी कीमत नए वर्ष में लॉन्च होने जा रहा है one plus का ये शानदार स्मार्टफोन METAVERSE के लिए सेक्सुअल हैरेसमेंट होगा एक बड़ा चैलेंज