भू मध्य सागर में नौका डूबने से 880 की मौत

जिनीवा : लीबिया से इटली जाते हुए भू मध्य सागर पार करने के दौरान खचाखच भरी नौकाओं के डूबने से पिछले हफ्ते में कम से कम 880 लोगों की जान चली गई. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने मंगलवार को दी. यूएनएचसीआर प्रवक्ता विलियम स्पिन्डलर ने बताया कि यह साल भू मध्य सागर में ख़ास तौर पर घातक साबित हो रहा है.

अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने रविवार को बताया कि 700 से अधिक प्रवासी और शरणार्थी पिछले हफ्ते लगातार तीन दिन हुई नौका दुर्घटनाओं में मारे गये.

इन दुर्घटनाओं में जीवित बचे लोगों को जब इटली के बन्दरगाहों पर लाया गया तो उनसे मिली जानकारी के आधार पर मरने वालों की संख्या का अनुमान लगाया गया. यह बता दें कि गत वर्ष के 1885 की तुलना में इस वर्ष इतनी अवधि में अब तक 2510 लोगों की जानें जा चुकी है.

Related News