धार में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 9 नए मामले आए सामने

मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना लगातार अपने पैर प्रसार रहा हैं. वहीं, अब धार जिले में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. मिली जानकारी के मुताबिक धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने COVID19-के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं. आदेश 12 बजे से प्रभावी होंगे और तीन दिनों तक जारी रहेंगे. पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत 18 अप्रैल की रात 12 बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, जो 19, 20 और 21 अप्रैल तक लागू रहेगा.

दरअसल धार जिले में शनिवार को सर्वाधिक 9 मरीज मिले है. इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है. धार में शुक्रवार देर रात एक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रात में ही उसे जिला अस्पताल और स्वजन को आइसोलेशन में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि वह उज्जैन से लौटी थी.

जानकारी के लिए बता दे की जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में धार के पांच मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक पुलिसकर्मी और शेष वे लोग हैं, जो पॉजिटिव सुपरवाइजर के संपर्क में आए थे. तीन पीथमपुर में संक्रमित मिले हैं. ये तरबूज बेचने वाले संक्रमित के स्वजन हैं.

कोरोना : कोटा से 3000 छात्र यूपी वापस लौटे, अब इस राज्य से सीएम गहलोत कर रहे उम्मीद

'कोरोना मुक्त' हुए यूपी के ये तीन जिले, सभी मरीज हुए ठीक

राजस्थान के कोटा में फंसे 1197 छात्रों को वापस लेकर आएंगी मध्यप्रदेश सरकार

Related News