कोहरे ने बठिंडा में ली लोगों जान, मृतकों में स्कूली छात्र शामिल

बठिंडा. ठण्ड के दस्तक देते ही कोहरे की चादर ने उत्तरी भारत को ढँक लिया है. नतीजतन दृश्यता में कमी के चलते यातायात प्रभावित होने के साथ ही कईं सड़क हादसे भी होते हैं. एक ओर दिल्ली के साथ आगरा मथुरा एक्सप्रेस वे पर 18 वाहनों के टकराने से लोग घायल हो गए हैं, वहीँ पंजाब में भी कोहरे की वजह से हुई भीषण टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है.

बुधवार को घने कोहरे के कारण बठिंडा कैंट में चेतक पार्क के पास हुए इस हादसे कईं वाहन आपस में टकरा गए. इस टक्कर के कारण 8 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए. मरने वालों में कईं स्कूली बच्चे भी शामिल है. हादसे के बाद वहाँ अफरातफरी मच गई.

दरअसल पंजाब में पराली जलाने के कारण समय से पहले कोहरा पड़ रहा है. जो जानलेवा साबित हो रहा है. पूरे उत्तर भारत में इस स्मॉग के कोहरे ने कोहराम मचा रखा है, आगरा मथुरा एक्सप्रेस वे पर वाहनों के टकराने का विडियो का विडियो भी आया है. लेकिन पंजाब में यह हादसा भीषण रूप ले चूका है. बठिंडा के डी.सी.दीप्रवा लाकरा ने इस हादसे में 8 लोगों के मरने की पुष्टि की है. 

धुंध के कारण टकराए कईं वाहन, लोग घायल

राबड़ी देवी कर रही ED के समन की अनदेखी

सही बात के लिए अकेला डटा रहा युवक

 

Related News