नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी अदालत में आज 9 नए न्यायमूर्ति एक साथ पदभार संभालेंगे। यह पहली बार होगा जब एक साथ 9 जज शपथ ग्रहण करेंगे। नए जजों के शपथ ग्रहण करने के साथ सर्वोच्च न्यायालय में चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI) सहित जजों की तादाद बढ़कर 33 हो जाएगी। देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) एन वी रमना उन्हें सुबह 10.30 बजे पद की शपथ दिलाएंगे। बता दें कि आमतौर पर सर्वोच्च न्यायालय में नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम में होता है। लेकिन इस बार कार्यक्रम शीर्ष अदालत के नए भवन में बने सभागार में होगा। पहली बार जजों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दूरदर्शन पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा। आज जो न्यायमूर्ति शपथ लेने वाले हैं उनमे, जस्टिस ए एस ओका, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जे के माहेश्वरी, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार, जस्टिस एम एम सुंदरेश, जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस पी एस नरसिम्हा का नाम शामिल है। सेंसेक्स आया जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है बाजार का हाल वित्त मंत्री ने त्रिपुरा में पावर ग्रिड के मोहनपुर सब-स्टेशन का किया उद्घाटन एक्सिस बैंक ने 35k करोड़ रुपये की ऋण जुटाने की योजना के तहत जारी किया नया बांड