माही समेत ये खिलाड़ी चन्नई में करेंगे खेल की प्रैक्टिस

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कल अपने आवास स्थान से चेन्नई पहुंचे, उनके साथ सुरेश रैना पियूष चांवला समेत CSK टीम के 9 खिलाड़ी शामिल हुए है. 19 सितम्बर से शुरू हो रहे IPL 2020 की तैयारियों के लिए CSK टीम सबसे पहले अभ्यास शुरू करने वाली टीम है, टीम UAE रवाना होने से पहले MA चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कैंप का आयोजन किया जाने वाला है

जिसके पहले चेन्नई पहुंचने वाले सभी क्रिकेटर की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके उपरांत वह चार्टेड प्लेन से स्थल पर पहुंचे. माही और चेन्नई टीम के सभी क्रिकेटर 21 अगस्त को UAE के लिए रवाना होने वाले है. CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत 9 खिलाड़ी चेन्नई पहुंचे हैं, इसमें सुरेश रैना, पियूष चांवला, दीपक चाहर, केदार जाधव, अम्बाती रायडू, कर्ण शर्मा, रितुराज गायकवाड़, मोनू कुमार शामिल है. कोरोनावायरस की वजह से सभी खिलाड़ी बायो सिक्योर माहौल में रहेंगे, और UAE भी यहीं से रवाना होने वाले है.

हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा नहीं होंगे शामिल!: 5 दिनों के इस ट्रेनिंग कैंप में CSK के हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा शामिल नहीं होने वाले है, दोनों निजी कारणों के चलते इस कैंप में शामिल नहीं हो सकते. आपको बता दें कि चेन्नई टीम के ट्रेनिंग कैंप में नेट गेंदबाज भी शामिल हुए हैं, जो टीम को अभ्यास करवाने में सहायता करने वाले है.

खिलाड़ियों की चुनौतियों पर बोले पहलवान बजरंग पूनिया

यूईएफए चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंची लेइपजिग टीम

जब 15 अगस्त के दिन भारतीय टीम ने रचा इतिहास, देश को दिया था बड़ा तोहफा

Related News