अभी भी कई ऐसी जगह है जंहा पर टेलीफोन की सेवाएं उपलब्ध नही है. सरकार ने बताया है कि 55,669 गांवों में अभी भी टेलोफोन सेवाएं नही है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि शहरो के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रो में दूरसंचार सेवाओं का घनत्व बहुत कम है. शहरो में दूरसंचार सेवाओं का घनत्व 152.36 प्रतिशत है और ग्रामीण क्षेत्रो में दूरसंचार सेवाओं का घनत्व 49.79 प्रतिशत है. रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि हमारे देश में 5,97,608 आबादी वाले गाँवो में से सिर्फ 5,41,939 गांवों में ही टेलीफोन की सुविधा उपलब्ध है. अभी भी 55,669 गाँवो में टेलीफोन की सुविधा नही दी गई है. देश के 9.31 प्रतिशत गांव अभी भी बिना टेलीफोन सेवा के है. ग्रामीण क्षेत्रो में भी टेलीफोन सेवा उपलब्ध करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सरकार 2017 तक ग्रामीण क्षेत्रो में अपना घनत्व 70 प्रतिशत तक बढ़ा लेगी और 2020 तक यह घनत्व 100 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.