क्या भूल गए आप 'ओ हो हो स्कूल टाइम, एक्शन का स्कूल टाइम'! के उस बच्चे को

90s का ही वो समय था जब सभ्य एड आया करते थे। अगर आप भी 90 के दशक के बच्चे हैं तो आपको वो एड याद ही होगा जो स्कूल की यद् दिलाता था। जी हाँ,वही 'ओ हो हो स्कूल टाइम, एक्शन का स्कूल टाइम'! इस एड के साथ एक ही चेहरा ध्यान में आता है तो वो है उस बच्चे का जिसका नाम है तेजन दीवानजी।

तो क्या भूल गए उसे आप ? जी नही हम भूलने नही देंगे आपको ,क्योंकि हम लेकर आये हैं उन्हें वापस। जी हाँ, आप तो जानते नही होंगे कि लेकिन आपको बता दे कि ये बच्चा बन गया है अब डॉ. तेजन दीवानजी, एम.डी. हैं ना हो गए हैरान। तेज ने अमेरिका में पढाई की और अब वो रेडिएशन ऑन्कोलॉजी का स्पेशलिस्ट है। अमेरिका के बाल्टिमोर शहर में वो एडल्ट मेडिसिन सेंटर में काम करता है। इन्होंने डी डी नेशनल का वो एड भी किया था मैगी वाला। जिसकी लाइन थी 'बड़ी ग़ज़ब की भूख लगी, मैगी चाहिए मुझे अभी' .ऐसे ही कई एड किये हैं तेज ने।

Related News