दुनिया भर में कोरोना से बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा, इस शहर में अब तक के सबसे अधिक मामले

वाशिंगटन: विश्व भर में कोरोना वायरस का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरी दुनिया में 92,006,165 करोड़ लोग संक्रमित हो चुकी है। जबकि 1,970,030 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि विश्वभर में कोविड-19 को मात देकर अब तक 65,818,629 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं सक्रिय केस का आंकड़ा 24,217,506 है। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका अभी भी पहले स्थान पर बन चुका है।

कजाकिस्तान में 766 नए मामले, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस में 31 नए मामले, बोलीविया में 1,473 नए मामले और 39 नई मौतें,  दक्षिण कोरिया में 561 नए मामले और 20 नई मौतें, ऑस्ट्रेलिया में 14 नए मामले, न्यूजीलैंड में 6 नए मामले, मैक्सिको में 14,395 नए मामले और 1,314 नई मौतें,  चीन में 115 नए मामले.

जंहा इस बात का पता चला ही कि दुनिया में कोविड-19 से सबसे अधिक संक्रमित देश अमेरिका है, यहां अब तक 23,368,225 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 13,816,028 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके है, जबकि 389,599 लोगों की मौतें हो चुकी है। इसके अतिरिक्त दूसरे स्थान पर भारत है जहां अबतक 10,495,816 संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 151,564 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 10,128,457 इस कोविड-19 को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय केसों की संख्या से ज्यादा है। सक्रिय केसों की कुल संख्या 215,795 है।

कोरोना के कारण ब्रिटेन में मचा हाहाकार, बना दुनिया का पांचवा सबसे संक्रमित देश

मिस्र ने कतर के लिए फिर से खोला हवाई क्षेत्र

रूस ने नए कोरोनावायरस संस्करण पर 1 फ़रवरी तक ब्रिटेन की उड़ान को किया निलंबित

Related News