सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर्स का आयोजन 9 फरवरी को होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां काफी वक्त पहले से ही शुरु कर दी गई है 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर सिनेमा प्रेमियों का उत्साह काफी बढ़ता जा रहा है. और इसे लेकर हर कोई अपनी उत्साहिता भी जाहिर कर रहा है आपको बता दें कि भारत में ये पुरुस्कार पाने वाले सिर्फ पांच ही स्टार्स है. जिसमें ए आर रहमान, गुलजार ,भानू आथिया, सत्यजीत रे और रेसुल पुकुर्ती है. हालांकि इसके अलावा मदर इंडिया, लगान और सलाम बॉम्बे जैसी फिल्मो को ऑस्कर नामांकन मिल चुका है लेकिन फिल्मों को पुरुस्कार नहीं मिल सका. 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के आयोजन से पहले आज हम बात कर रहे है उन फिल्मों के बारे में जिन्हें एक दो बार नहीं बल्कि कई बार इस पुरुस्कार से नवाजा जा चुका है. तो आइए बात करते है इन सितारों और फिल्मों के बारे मेः टाइटैनिक (1997)- जेम्स कैमरून की रोमांटिक फिल्म 'टाइटैनिक' को आखिरकार कोई कैसे भूल सकता है आपको बता दें कि इस फिल्म ने 70वें अकेडमी अवार्ड में फिल्म ने 11 अवॉर्ड जीते थे. वही इस फिल्म से फिल्म के लीड स्टार्स लियानार्डो डिकेप्रियों और केट विंसलेट को रातों-रात पॉपुलेरिटी मिली थी. फिल्म इतिहास बनकर सामने आई. द लॉर्ड ऑफ द रिंग: द रिटर्न ऑफ द किंग (2003)- साल 2004 में इस फिलम ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अकेडमी अवॉर्ड अपने नाम किया था. इसके बाद 76वें अकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में इस फिल्म को 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा गया था आपको बता दें कि इन अवॉर्डस में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और वीएफएक्स से लेकर कई कैटेगिरी शामिल थी. बेन-हुर (1959)- इस फिल्म ने 11 अवॉर्ड अपने नाम किये थे. जिसमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, आर्ट-डायरेक्शन, सिनेमाटोग्राफी शामिल हैं. फिल्म कई मामलो में विजेता रही है आपको बता दें कि इसी फिल्म के लिए मशहूर चार्लटन हेस्टन ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया था. वेस्ट साइड स्टोरी (1961) - यह एक एक म्यूजिकल फिल्म थी. जिसने उस समय 34 अकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में 10 अवॉर्ड अपने नाम किये थे. इतना ही नहीं इस फिल्म ने चार कॉवेट इंटरनेशनल अवॉर्ड अपने नाम किये थे. खास बात ये है कि इस फिल्म में विलियम शेक्सपीयर के नाटक रोमियो एंड जूलियट के नाटक को दिखाया गया था. इंग्लिश पेशेंट (1996)- 12 अकेडमी अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी लव-रोमांटिक फिल्म 'इंग्लिश पेशेंट ने अलग-अलग कैटैगिरी सहित नौ ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किये थे. ये वाकई मे फिल्म को मिला एक अद्भूत खिताब था. जिसमें सर्वश्रेष्ठ कॉस्टूय्म डिजाइन और सिनेमाटोग्राफी की भी काफी तारीफें की गई थी. इस फिल्म को एंथिनी मिंघेला ने डायरेक्ट किया था. गिगी (1958)- म्यूजिकल कॉमेडी इस फिल्म ने आर्ट-डायरेक्शन, कॉस्ट्यूम डिजाइनर ओरिजिनल स्कोर सहित कुल 9 ऑस्कर अपने नाम किये थे. इसके अलावा ये फिल्म कई अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है. द लास्ट एंपेरर (1987)- बर्नार्डो बर्टूलूसी के निर्देशक में बनी इस फिल्म ने 60वें अकेडमी अवॉर्ड में फिल्म ने नौ अवॉर्ड जीते थे. बता दें फिल्म राजा पुयी की ऑटोबायोग्री पर आधारित थी. इस फिल्म ने 9 अवॉर्डस अपने नाम किये थे जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत आठ अन्य श्रेणी के भी पुरुस्कार शामिल थे. पांचवीं शादी तोड़ने के बाद पामेला ने दिया चौकाने वाला बयान, जानें पूरी बात हॉलीवुड एक्टर ऑरसन बीन का 91 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, सड़क पार करते वक्त कार ने मारी टक्कर इस हॉट मॉडल ने शेयर की अपनी न्यूड तस्वीरें, सोशल मीडिया पर लगी आग