कहा जाता हैं कि सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती है और यह किसी भी उम्र में, किसी भी व्यक्ति को मिल जाती है, जिसके अंदर कुछ करने की प्रबल इच्छा होती हो. आज हम आपको एक ऐसे ही भाई-बहन के बारे में जानकारी देने जा जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी उम्र को पीछे छोड़ते हुए एक अनोखा कारनामा किया है. दरअसल, बात यह है कि अमेरिका के डेनवर में रहने वाले 95 साल के जॉर्ज रेमिरेज और 94 वर्षीय उनकी बहन एनिटा रेमिरेज ने एक साथ हाई स्कूल की डिग्री हासिल की है और इन दोनों बुजुर्गों ने करीब 80 साल का लंबा समय बीत जाने के बाद अपनी हाई स्कूल की शिक्षा हासिल की है. जॉर्ज रेमिरेज अपनी बीत चुकी जिंदगी के बारे में कहते हैं कि वह द्वितीय विश्व युद्ध का समय था और मैं अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर घर आया तो पिताजी ने कहा कि तुम ज्यादा दिनों तक इस तरह नहीं रह सकते हो. तो इसलिए तुम्हे नौकरी करनी होगी. अपने पिता के कहने पर जॉर्ज रेमिरेज ने अमेरिकी आर्मी ज्वाइन कर ली है और टैंक ड्राइवर की नौकरी वे इस दौरान करने लगे. वहीं इस दौरान वो फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी भी गये. साथ ही बाद में जब वो घर लौटे तो उन्होंने शादी कर ली थी. फिलहाल आपको बता दें कि उनके सात बच्चे हैं और उनके सभी बच्चे हाई स्कूल पास बताए जाते हैं. इतना ही नहीं उनमें से चार तो कॉलेज की डिग्री भी हासिल कर चुके हैं. दूसरी ओर बता दें कि जॉर्ज की बहन एनिटा रेमिरेज ने 15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी और फिर उसके बाद उन्होंने घर संभालना शुरू कर दिया. उनकी शादी हो चुकी थी और फ़िलहाल वह तीन बच्चों की मां हैं, जिनमें से दो बच्चों ने कॉलेज की डिग्री प्राप्त कर ली है. जबकि अब आठ दशकों के बाद उन्होंने फिर से उसी स्कूल (मैनुअल हाई स्कूल) से अपनी पढ़ाई शुरू की और क्रमश: 95 और 94 वर्ष की आयु में दोनों भाई-बहनों ने डिग्री हासिल की है. पाकिस्तान में है ये खतरनाक ब्रिज, चलने से भी मरने का डर यहां मिले हीम मानव के पदचिन्ह, बताया जा रहा बेहद ही खास! ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक ब्रिज, निकल जाती है लोगों की चीख अनोखा है ये भगवान शिव का अधूरा मंदिर..