बारिश-बाढ़ से 5 राज्यों में 993 लोगों की मौत, 17 लाख तक पंहुचा शरणार्थियों का आकड़ा

नई दिल्ली : इस वर्ष भारत में कई राज्यों में बारिश और बाढ़ ने लाखों लोगों का जीवन तहस - नहस कर दिया इतना ही नहीं इस त्रासदी में लगभग 993  लोगों की मौत भी हो गई और यह आकड़ा  केवल 5 राज्यों का ही है. इस मामले  में गृह मंत्रालय की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसके अनुसार बारिश और बाढ़ के कारण 22 अगस्त 2018 तक कुल 993 लोगों की जाने गई, इन आकड़ों में सिर्फ केरल में करीब  बाढ़ के कारण 400 लोगों को जाने गई.

इस रिपोर्ट में गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि 2018 में बाढ़ के कारण करीब 70 लाख लोग प्रभावित हुए है, जिनमें करीब 17 लाख लोगों को अपने घर छोड़कर राहत शिविरों में जाना पड़ा है. इस रिपोर्ट में बताया गया है केरल के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम और कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है.

यहाँ हुई इतनी मौते केरल के अलावा बारिश और बाढ़ के कारण उत्तर प्रदेश में 204 जाने गई. पश्चिम बंगाल में 195, कर्नाटक में 161 मौत हुई.  वहीं असम में 46 लोगों की मौत हुई.

यहाँ इतने लोग बने शरणार्थी  केरल में बाढ़ के कारण करीब 14.52 लाख लोगों को राहत कैंपों में शरण लेनी पड़ी. असम में इस प्राकृतिक आपदा से 11.46 लाख लोग बाढ़ के कारण प्रभावित हुए. जिनमें करीब 2.45 लाख लोगों को राहत शिविरों में रखा गया.

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले साल 2017 में 1200 से अधिक लोगों को बाढ़ और बारिश के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी थी. बता दें कि पिछले कई सालों से हर बार बाढ़ की ऐसी स्थितियों और आम लोगों की मौत होने के बाद भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार बाढ़ राहत के लिए एक विशेष फंड बनाने की दिशा में नाकाम दिखाई दे रही रही है.

खबरे और भी...

अहमदाबाद में गिरीं दो इमारतें

पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी देशवाशियों को रक्षाबंधन की बधाई

प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

उज्जैन के प्रसिद्द गणेश मंदिर में चढ़ेगी 7 फीट की राखी

Related News