35 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को रस्सी की मदद से बहार निकाला

छतरपुर। एक बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई, जिसकी उम्र 3 साल बताई जा रही है। 3-4 घंटे में रस्सी के जरिये 35 फीट नीचे गिरी 3 साल की बच्ची को बोरवेल से सुरक्षित निकाला। दो तरफ से बच्ची को बचाने की कोशिश की जा रही थी। एक तरफ JCB से बोरवेल के पास गड्डा किया जा रहा था। तो दूसरी तरफ बोरवेल में रस्सी में फंदा बनाकर निकालने की कोशिश की जा रही थी। आखिर बच्ची ने रस्सी को पकड़ लिया और बच्ची को सुरक्षित बोरवेल से निकाल लिया गया। बच्ची का नाम नैन्सी है जो 35 फिट निचे गेहरे बोरवेल के गड्ढे फंसी थी। मामला छतरपुर के बिजावर थाना क्षेत्र के ललगुवां गांव का है। मासूम नैन्सी शाम करीब 4-5 बजे बच्चो के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते नैन्सी बोरवेल के गड्ढे में गिर गई। SDO ने बताया की हम को करीब 5:30 बजे खबर मिली की एक बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई है। खबर मिलते ही 6 बजे तक एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए थे और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कराया गया। बोरवेल करीब 100 फिट गेहरा था और बच्ची 35 फिट में फांसी थी। इस बोरवेल में पानी नहीं निकलने के कारण बोरवेल को भर दिया गया था। लेकिन बारिश के कारण मिट्टी निचे चले जाने के कारण 35 फिट मिट्टी रिस गई, तो बच्ची 35 फिट में अटक गई थी। रेस्क्यू के दौरान बच्ची के पिता उससे बात करते हुए उसे समझाते रहे।आखिर बच्ची ने रस्सी को पकड़ लिया और बच्ची को सुरक्षित बोरवेल में से निकाल लिया।

परिजन घटना के समय खेत में काम कर रहे थे। गांव के लटोरिया परिवार के खेत में रवि विश्वकर्मा अपनी पत्नी रोहिणी व अन्य मजदूरों के साथ मटर बीनने का काम कर रहे थे। पास ही उनकी बेटी नैन्सी खेल रही थी। वहां एक बोर है जो चारे से ढंका हुआ था। रवि विश्वकर्मा की बेटी नैन्सी रेत के ढेर पर खेलते-खेलते बोरवेल के गड्ढे में गिर गई। उसे गिरता देख पास ही काम कर रहे परिजन और मजदूर दौड़े उन्होंने बोरवेल में देखा की रवि विश्वकर्मा की बेटी नैन्सी बोरवेल में गिर गई है। बच्ची नैन्सी को बोरवेल से निकलने के लिए पुलिस को खबर की, खबर मिलते ही एक घंटे के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू हुआ और नैन्सी बोरवेल को सुरक्षित निकाल लिया गया। 

डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा, इंदौर का सबसे पुराना शास्त्री ब्रिज

'1 लाख नौकरियां से लेकर लाडली लक्ष्मी योजना तक...' MP के बजट में हुए ये बड़े ऐलान

लम्बे समय से चल रहा विवाद हुआ ख़त्म अब एयरपोर्ट से महज 3 मिनिट की दुरी पर बनेगा मेट्रो स्टेशन

Related News