पत्नी को कार चलना सीखा रहा था, तस्वीर शेयर की और मच गया बवाल

साउदी अरब अपने सख्त कानून के लिए जाना जाता है. साथ ही वहां महिलाओं को लेकर भी कई बंदिशें है. अभी हाल में साउदी अरब में महिलाओं को कार चलने की अनुमति मिली है. जिसके बाद कई महिलाओं ने कार चलाने और सीखने की इच्छा जाहिर की है. इसी बीच एक शख्स ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमे वो अपनी पत्नी को कार सिखाते हुए नजर आ रहा था. फैसल बादुगैश नाम के इस शख्स की हजारों बार इसे रीट्वीट किया गया है लेकिन ये फोटो अब विवादों में घिरती नजर आ रही है. फैसल को इस तस्वीर को लेकर धमकियां मिलने लगी है. सऊदी अरब के धहरन में रहने वाले फैसल ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ''मैंने सुरक्षित और कानूनी तरीके से अपनी पत्नी के लिए कार चलाने की ट्रेनिंग शुरू की है.''

इस तस्वीर पर कई लोगों ने आपत्ति जताते हुए कमेंट किया कि, फैसल को अपनी पत्नी की तस्वीर वाली पिक्चर शेयर नहीं करनी चाहिए थी. एक युवक ने कमेंट करते हुए कहा कि, हम सभी आपसे शर्मिंदा है. हालांकि इस तस्वीर को महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ महिलाओं ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, हम भी जल्द ही कार चलना सीखने जा रहे है. लेकिन कुछ महिलाओं ने इस फैसले को घरेलु विवादों से जोड़ कर भी बताया. एक महिला ने बताया कि, उनके पति चाहते कि वह कार चलना सीखें लेकिन बावजूद इसके वो अपने बेटे के साथ कार सीखने जाएंगी.

Photos : Carla Howe की ये हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर लगा रही हैं आग, जो आपको भी कर देंगी गर्म

ये लेक्चरर हो रहा इंटरनेट पर तेजी से वायरल

रातों-रात उठा लिए जा रहे है दूल्हे, सामने आयी बड़ी वजह

 

Related News