धोनी चाहे 80 साल के हों या व्हीलचेयर पर हों, लेकिन वे फिर भी मेरी टीम में रहेंगे- डी विलियर्स

केपटाउन: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और विकेट के पीछे उनकी चपलता के भारतियों के साथ- साथ विदेशी लोग भी दीवाने हैं, कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी हैं जो कैप्टन कूल के प्रशंसक हैं. आज दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज़ ए बी डी विलियर्स ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा है कि चाहे धोनी 80 साल के बूढ़े ही क्यों न हो जाएं , फिर भी धोनी उनकी टीम का हिस्सा रहेंगे.

2011-12 में 15 मैचों में हुई थी फिक्सिंग, डॉक्यूमेंट्री में हुआ खुलासा

दे विलियर्स ए प्रेस से बात करते हुए कहा कि एम् एस धोनी को अपनी टीम में रखकर मैं हर दिन हर साल क्रिकेट खेल सकता हूँ, फिर चाहे वो 80 वर्ष के हो जाएं, व्हील चेयर पर ही क्यों न हों, लेकिन वो फिर भी मेरी टीम से खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि धोनी एक शानदार क्रिकेटर हैं, आप उनका रिकॉर्ड देखिए, आप उन्हें ड्राप करना चाहते हैं, आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन मैं नहीं. 

फ्रेंच ओपन 2018 : जानिए इस विश्व प्रसिद्ध टूर्नामेंट का इतिहास

  आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से हर तरह कि गेंद को सीमा पार भेजने में माहिर धोनी का बल्ला खामोश है, ऐसे में उनके करियर को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम का इंटरनेशनल क्रिकेट में दबदबा होने के बाद भी टीम अभी मध्यमक्रम के बालेबाज़ कि तलाश में है, क्योंकि पिछले कुछ समय से धोनी इसमें सफल नहीं हो सके हैं. 

स्पोर्ट्स अपडेट:-

एएफसी अंडर-19 महिला फुटबॉल के क़्वालीफायर्स मैच में कल भिड़ेंगे भारत और पाक

विश्व चैंपियनशिप 2018: बजरंग पूनिया ने जीता सिल्वर, अमृतसर रेल दुर्घटना के पीड़ितों को किया समर्पित

फ्रेंच ओपन 2018 : इतनी बार जीत हासिल कर चुका है भारत

 

 

 

   

Related News