आप जब भी स्वयं या अपने बच्चों के करियर के लिए किसी भी संस्थान का सहारा लें तो सर्वप्रथम उसके बारे में जान लें .वहां का वातावरण ,पढाई का सिस्टम ,कैंपस इस समस्त बातों का ध्यान दें .आपके लिए एक बेहतर संस्थान जिसकी मदद से सम्भाल सकते हैं आप अपना करियर कॉलेज का नाम: विंग्स कॉलेज ऑफ एविएशन एंड टेकनोलॉजी, पुणे कॉलेज का विवरण: विंग्स कॉलेज ऑफ एविएशन एंड टेकनोलॉजी, पुणे की स्थापना अंशुल शर्मा( चेयरमैन) ने 2006 में की थी. यह कॉलेज डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन, भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड है. संपर्क: विंग्स कॉलेज ऑफ एविएशन एंड टेकनोलॉजी, 140/6, वार्जे चौक के पास, एनडीए रोड, वार्जे मालवड़ी, पुणे- 411058, फोन: 09922508671 / 090110 36206 ईमेल: enquiry@wcat.in, ci@wcat.in वेबसाइट : www.wcat.in यहां एविएशन से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं: कोर्स का नाम: एयरक्राफ्ट मेनटेनेंस इंजीनियरिंग( AME) डिग्री: बीटेक अवधि: 3 साल योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं ( मैथ्स, फिजिक्स एंड केमिस्ट्री) पास या 50 फीसदी अंको के साथ डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग या 50 फीसदी अंको के साथ बीएससी (मैथ्स, फिजिक्स एंड केमिस्ट्री) पास. एडमिशन प्रक्रिया : एडमिशन मेरिट लिस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है. इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं. कोर्स का नाम: बीएससी एरोनॉटिक्स डिग्री: बैचलर अवधि: 3 साल योग्यता: 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं ( मैथ्स, फिजिक्स एंड इंग्लिश) पास या डिप्लोमा.