एक ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं बहती है?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल- भारत का एक राज्य ऐसा है, जिसकी राजभाषा हिंदी नहीं है? जवाब- नागालैंड की राजभाषा हिंदी नहीं बल्कि अंग्रेजी है. यहां सरकारी कामकाज भी अंग्रेजी में ही होता है. 

सवाल- एक ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं बहती है? जवाब- सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं बहती है. यहां पर बारिश भी न के बराबर ही होती है.

सवाल- किस देश में आज भी नहीं बना है एक भी एयरपोर्ट? जवाब- दुनिया का सबसे छोटा देश कहलाने वाले वेटिकन सिटी में एक भी एयरपोर्ट नहीं है.

सवाल- भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन है? जवाब- सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल को समृद्ध बनाती हैं, इसलिए इसे इन दोनों राज्यों का लाइफलाइन भी कहा जाता है. 

सवाल- लाल किला बनने में कितना समय लगा था? जवाब- मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा 1638 ईसवी में मुगल शैली के अनुसार इसका बनवाने की शुरुआत की थी. भारत के इस भव्य लाल किले का निर्माण काम 1648 ईसवी तक करीब 10 साल तक चला

सवाल- भारत का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है? जवाब- देहरादून के 'द दून स्कूल' की गिनती भारत के सबसे महंगे और बेहतरीन संस्थानों में होती है.

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास की सुरंगों पर इजराइल ने दागे बम, जारी किया Video

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा महिलाओं को 33% आरक्षण का मामला, याचिकाकर्ता ने अदालत से की यह मांग

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मांफी मांगेंगे राघव चड्ढा, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिया है आदेश !

Related News