कोविशील्ड टीका लगवाने के अगले दिन ही अस्पताल में एडमिट हुए 7 लोग

महाराष्ट्र: इस समय सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी है। बीते 16 जनवरी से सभी राज्यों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई जा रही है। ऐसे में महाराष्ट्र की बात करें तो यहाँ पर अकोला और बुलढाना जिलों में कोविशील्ड टीका लगवाया गया है लेकिन इसी के एक दिन बाद यानी बीते रविवार को सात व्यक्तियों को मांसपेशियों में दर्द और बुखार की शिकायत हुई है। बताया जा रहा है अब इस समय वह सभी अस्पताल में भर्ती हैं।

जी दरअसल इस बारे में अमरावती के मंडलायुक्त पीयूष सिंह ने बताया है कि 'वे सभी ठीक हैं और उन्हें आज अस्पतालों से छुट्टी दे दी जाएगी।' इसके अलावा पीयूष सिंह का कहना यह भी है कि, 'कोविशिल्ड टीका लगवाने वाले तीन-तीन व्यक्तियों को अकोला के सरकारी मेडिकल कॉलेज और बुलढाना के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक व्यक्ति को बुलढाना जिले के देउलगांव राजा में भर्ती कराया गया है।' इसी के साथ आगे उन्होंने अपने बयान में यह भी बताया है कि, 'अमरावती मंडल में कोविशील्ड टीका लगवाने वाले चंद लोगों ने हाथ-पैरों में दर्द और बुखार की शिकायत की है।'

इस बारे में बात करते हुए अमरावती के सिविल सर्जन डॉ श्यामसुंदर निकम का कहना है कि, 'टीका लगवाने वाला कोई भी व्यक्ति गंभीर नहीं है और जिले में किसी को भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है।' इसी के साथ उनका कहना यह भी है कि, 'अमरावती के जिला अस्पताल में 100 लोगों को शनिवार को कोवैक्सीन टीका लगाया गया था। मेरे अलावा किसी में भी कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखा।'

उनके अनुसार यवतमाल जिले के वानी और पंढरकवाडा में टीका लगवाने वाले 25 लोगों को बुखार आ गया और इसके अलावा उन्हें सर्दी भी हो गई। सभी को शरीर में दर्द की भी शिकायत रही और मांसपेशियों में तकलीफ भी हुई। इस समय वह सभी अपने-अपने घर पर हैं। खबरों के मुताबिक अकोला में टीका लगवाने वाले 18 लोगों ने मांसपेशियों में दर्द की शिकायत की और उनमें से तीन को तेज़ बुखार तथा सिरदर्द के कारण जीएमसीएच में भर्ती किया गया है। सभी का ओपीडी में इलाज किया गया और आज सभी को छुट्टी दे दी जाएगी।

केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से मची अफरा- तफरी, 2 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

औरंगजेब के नाम पर महाराष्ट्र में तो एक भी शहर नहीं होना चाहिए: संजय राउत

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण का कहर, 3081 नए मामले आए सामने

Related News