ऑकलैंड: भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान न्यूजीलैंड के मध्य रविवार को हैमिल्टन में तीसरा व अंतिम टी20 मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में आखिरी क्षणों में जीत भारत के हाथों से निकल गई। न्यूजीलैंड ने ये मैच 4 रन से जीता और साथ ही 2-1 से सीरीज भी जीत ली। इसके साथ ही न्यूजीलैंड में पहली बार टी20 सीरीज जीतने का भारतीय सपना चकनाचूर हो गया। आखिरी टी 20 में धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय हालांकि मैच में एक ऐसा क्षण जरूर आया, जब एम् एस धोनी की एक बात ने विश्व भर में मौजूद करोड़ों भारतीय लोगों का दिल जीत लिया। इस बार उनकी स्टंपिंग या बल्लेबाजी के कारण नहीं, बल्कि कुछ ऐसा हुआ जिसने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि एम् एस धोनी जैसा कोई और नहीं है। मैच की पहली पारी के दौरान जब धोनी विकेटकीपिंग कर रहे थे तभी एक फैन ग्राउंड में आ गया और धोनी तक पहुंच गया। इस फैन ने धोनी के पास पहुंचकर उनके पैर छुए। IND vs NZ : रोमांचक मुकाबले में चार रन से हारा भारत, सीरीज भी गंवाई वैसे यह नजारा तो धोनी के फैंस कई बार देख चुके हैं, जब विश्व के अलग-अलग क्रिकेट ग्राउंड पर माही के फैंस ये सब करते आए हैं। किन्तु असल पल उसके बाद आया, जब ये फैन पैर छूने के चक्कर में ये भूल गया कि उसके हाथ में तिरंगा था जो कि मैदान से छू रहा था। धोनी ने जैसे ही ये देखा उन्होंने सब छोड़कर सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथ में उठाया और उसे अपने पास रखा, तभी सुरक्षाकर्मी इस फैन को मैदान से बाहर करने के लिए आ गए, किन्तु धोनी के राष्ट्र प्रेम ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया। खबरें और भी:- आखिरी टी 20 में धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय IND vs NZ : रोमांचक मुकाबले में चार रन से हारा भारत, सीरीज भी गंवाई अंतिम टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया 213 रनों का विशाल लक्ष्य