सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में JDU पार्टी की महिला सेल की नेता भी सुरक्षित नहीं हैं। सीतामढ़ी में जदयू की महिला जिलाध्यक्ष के साथ अमानवीय बर्ताव किया गया है। चोरी का आरोप लगाकर न सिर्फ उनके साथ मारपीट की गई, बल्कि उन्हें चप्पल की माला पहनाकर सड़कों पर घुमाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया क्षेत्र की है। वहां JDU की महिला सेल की जिलाध्यक्ष, कामिनी पटेल, के साथ सरेआम मारपीट की गई। इसके अतिरिक्त, उन्हें चप्पल की माला पहनाकर अपमानित भी किया गया। महिला को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह बोलने की हालत में नहीं हैं। कामिनी पटेल को गंभीर हालत में उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उनका स्वास्थ्य चिंताजनक है। इस घटना का वीडियो सामने आने के पश्चात् राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग महिला जिलाध्यक्ष को "चोर-चोर" कहकर अपमानित कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि बैरगनिया प्रखंड में पिछले बुधवार को JDU का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें महिला जिलाध्यक्ष को आमंत्रित नहीं किया गया था। इसी को लेकर शाम को फेसबुक पर विवाद हो गया तथा कुछ लोगों के बीच तीखी टिप्पणी हुई। अगली सुबह, कामिनी पटेल वार्ड आयुक्त संजय पटेल के घर पहुंचीं, जहां दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि कामिनी पटेल को घेरकर उनकी पिटाई कर दी गई तथा चप्पल की माला पहनाकर अपमानित किया गया। फिलहाल, कामिनी पटेल बेहोशी की हालत में चिकित्सालय में भर्ती हैं तथा बेहतर उपचार के लिए उन्हें बैरगनिया PHC से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के पश्चात् पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने कहा कि इस मामले में सामने आए वीडियो के आधार पर तहकीकात की जा रही है। 'कांग्रेस सरकार ने गणपति-बप्पा को भी सलाखों में डाल दिया', PM-मोदी का विपक्ष पर हमला हैक हुआ सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल, दिखा रहा ये ऐड 'नियमों के मुताबिक अरविंद-केजरीवाल को सरकारी आवास दिया जाना चाहिए', राघव चड्ढा ने की मांग