इस हफ्ते की तीसरी रिलीज फिल्म है 'ए जेंटलमैन'. जिसे कृष्णा डीके और राज निदिमोरू ने डायरेक्ट किया है. आइये देखते है कैसी है ये फिल्म- निर्माता- फॉक्स स्टार स्टूडियो निर्देशक- कृष्णा डीके, राज निदिमोरू म्यूजिक- सचिन-जिगर स्टार कास्ट- सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडिस, सुनील शेट्टी, रजित कपूर कहानी- फिल्म की कहानी में गौरव (सिद्धार्थ मल्होत्रा) एक सीधा-सादा लड़का है जो दूसरों की बहुत इज्जत करता है. गौरव की जिंदगी में काव्या (जैकलीन फर्नांडिस) आती है. काव्या को गौरव बहुत सीधा और सेफ़ लड़का लगता है. लेकिन वो अपने लिए एक ऐसा लड़का चाहती है जो थोड़ा सा रिस्की हो और एडवेंचरस भी हो. इस बीच फिल्म में एंट्री होती है ऋषि (सिद्धार्थ का डबल रोल) की. ऋषि को जासूस पकड़ना चाहते है. लेकिन हमशक्ल होने की वजह से वो लोग सीधे-साधे गौरव को पकड़ लेते है. उसके बाद फिल्म में कई मोड़ आते है. परफॉरमेंस- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना काम बखूबी किया है उन्होंने दोनों डबल रोल किरदारों को खूबसूरती से संभाला है. फिल्म के बाकी किरदारों ने भी अपना काम बेहतरीन ढंग से निभाया है. जैकलीन को देखना मजेदार है जैकलीन यहाँ पर आपको हँसाने का काम करेगी. वो इस फिल्म में परफेक्ट लगती है. फिल्म के डायरेक्टर ने भी अपना काम सही ढंग से किया है. ओवरआल सभी लोगों ने अपना काम अच्छा किया है. क्यों देखे- राज और डीके ने बिलकुल अपनी अलग तरह की फिल्म बनाई है. फिल्म ए जेंटलमैन एक खुबसूरत और मसालेदार फिल्म है. जिसमे आपको कई सीन जमकर हँसाएँगे तो कई सीन आपके रोंगटे भी खड़े कर देंगे. हमारे यहाँ बहुत कम ऐसा होता है कि एक थ्रिलर को कॉमेडी के साथ पेश किया जाता हो. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को आप देखते ही रह जायेंगे, वे इस फिल्म में बहुत ही हैंडसम लगे है और स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति ही फिल्म की जान है. न्यूज ट्रैक रेटिंग- फिल्म बेहतरीन है इसमें जबर्दस्त एक्शन, कॉमेडी का डोज आपको देखने को मिलेगा. राज और डीके ने फिल्म को एक अलग ही स्टाइल में बनाया है इस तरह की फ़िल्में बॉलीवुड में कम ही बनी है. कुल मिलाकर फिल्म अच्छी है और आप इसे जाकर देखेंगे तो आपके दो घंटे ख़राब नहीं होंगे. हम इस फिल्म को 3/5 रेटिंग देते है. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर कैदी बैंड: अंडरट्रायल कैदियों की कहानी है 'कैदी बैंड' बाबूमोशाय बंदूकबाज: 'डार्क हैंडसम हीरो' के कांसेप्ट को स्थापित करती है ये फिल्म! बिदिता संग अंतरंग सीन पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फट पड़े