नेशनल बुक ट्रस्ट में कई पोस्ट पर वेकेंसी निकाली गई हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां एडिशनल असिस्टेंट के खाली पोस्ट के लिए होने जा रही हैं। जो योग्य व्यक्ति इन पोस्ट पर जॉब पाना चाहते हैं, वे 23 सितंबर, 2020 तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने से पहले आवेदक आधिकारिक पोर्टल या इस खबर में आगे दी गई नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें। पदों का विवरण - पदों का नाम: पदों की संख्या: एडिशनल असिस्टेंट कुल 15 पद आयु सीमा - इन पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की ज्यादा से ज्यादा आयु 45 साल तय की गई है। महत्वपूर्ण संभावित दिनांक : नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख : 03 सितंबर, 2020 ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी दिनांक : 23 सितंबर, 2020 आवेदन प्रक्रिया : उम्मीदवार National Book Trust के ऑफिशियल पोर्टल https://www.nbtindia.gov.in/ या आगे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिफिकेशन ठीक प्रकार से पढ़कर दी गई गाइडलाइन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। जान लें किसी तरह की गलती हो जाने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट आगे की प्रक्रिया के लिए संभल कर रख लें। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई लिंक पर क्लिक करे: https://www.nbtindia.gov.in/writereaddata/attachmentNews/thursday-september-10-20203-41-39-pmeditorial-assistant-15-post-on-contract-basis.pdf करना चाहते हैं ECIL में जॉब, तो करें यहाँ आवेदन AIIMS Rishikesh दे रहा है गवर्मेंट जॉब पाने का शानदार मौका, ऐसे करे आवेदन आरआरबी बोर्ड ने किया लिंक एक्टिवेट, यहां देखें अपना एप्लीकेशन स्टेटस