अयोध्या में दिवाली पर भव्य समारोह आयोजित होगा

वाराणसी: अयोध्या को एक पर्यटक स्थल एक रूप में प्रचारित करने के उद्देश्य से इस बार अयोध्या में दिवाली पर भव्य समारोह आयोजित करने की योजना है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने दी.

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा कि एक प्राचीन सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थल होने के बावजूद अयोध्या उपेक्षित रहा. अब केंद्र और राज्य सरकार इसके वैभव को वापस लाने की कोशिश कर रही हैं.इसीके तहत इस बार अयोध्या में दिवाली पर भव्य समारोह आयोजित करने की योजना है. स्मरण रहे कि केन्द्र ने अयोध्या को एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के लिए 133 करोड़ रूपये मंजूर किए हैं.

बता दें कि जब राज्यपाल से योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा सरयू नदी के तट पर भगवान राम की एक प्रतिमा स्थापित करने की योजना के बारे में सवाल किया तो इसे लेकर उन्होंने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की. गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार द्वारा  सरयू नदी के तट पर भगवान राम की एक प्रतिमा स्थापित करने की बात कही थी. राज्यपाल तक यह प्रस्ताव शायद अभी नहीं पहुंचा होगा.

यह भी देखें

अयोध्या विवाद: अदालत के बाहर समाधान का नया फार्मूला

रामजन्म भूमि के पक्षकार, महंत भास्कर दास का निधन

 

Related News