हरतालिका तीज पर होंगे भव्य आयोजन, भक्त करेंगे भगवान शिव की आराधना

उज्जैन/ब्यूरो। नगर के प्रसिद्ध चैरासी महादेव में से 61वें पटनी बाजार स्थित श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर हरतालिका तीज पर्व के अवसर पर 29 अगस्त सोमवार की रात 10ः30 बजे पंचामृत पूजन के पश्चात दर्शन का क्रम शुरू होगा, जो 30 अगस्त मंगलवार की रात 12 बजे तक चलेगा। 

इस दौरान नगर व आसपास से हजारों महिलाएं व युवतयिां दर्शन, पूजन एवं कथा श्रवण करने के लिए श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी, श्री सौभाग्येश्वर नवयुवक मंडल ने नगर निगम, पुलिस एवं जिला प्रशासन से पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। मंदिर के शासकीय पुजारी पं. प्रवीण पंड्या व प्रतिनिधि पं. राजेश पंड्या एवं सौभाग्येश्वर महादेव नवयुवक मंडल के संयोजक संजय बांठिया ने बताया कि हिन्दू मान्यता के अनुसार भाद्र माह की शुक्ल पक्ष की हस्त नक्षत्र युक्त तृतीया तिथि में महिलाएं निराहार व निर्जल रहकर सौभाग्य की कामना करती है एवं युवतियां शिव के समान सु-वर प्राप्ति के लिए व्रत एवं आराधना करती है।

कथानुसार आयुष्मती पार्वती ने शिव के वरण की कामना से अपने पिता हिमालय के यहां दीर्घ काल तक अन्न, जल त्यागकर व्रत किया था। उनकी तपस्या से महादेव प्रसन्न हुए और पार्वती ने उनका वरण किया, तभी से महिलाएं इस परंपरा का निर्वाह कर रही हैं। मंडल ने प्रशासन से पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर, पानी व धूप से बचने के लिये शामियाना, समुचित साफ-सफाई, दवाई डालने, महिला पुलिस बल एवं पर्याप्त लाइट प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की है। यातायात पुलिस से गोपाल मंदिर से पटनी बाजार वाले मार्ग पर चैपहिया वाहन प्रतिबंधित करने सहित यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। 

उज्जैन की रहने वाली प्रियांशी प्रजापत ने किया देश का नाम रोशन

दूध से किया गोवर्धन सागर का अभिषेक, समाज हुआ एकत्रित

सातवां स्मार्ट अर्बनेशन इवेंट सम्पन्न, विकास के मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

Related News