जैसा की आप जानते हैं फेसबुक पर हर चीज़ संभव है। कोई चीज़ खो गई हो किसी को खोजना हो सब कुछ आपको मिल सकता है। सोशल मीडिया है ही ऐसी चीज़। एक और ऐसा किस्सा सुनाते हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले पुणे के एक एटीएम के बाहर से एक साइकिल चोरी होगी थी। साइकिल की रिपोर्ट लिखने में भी पुलिस आना कानी करती है। दरअसल, ये साइकिल एक एटीएम गार्ड की थी। अब एक गॉर्ड के लिए उसकी साइकिल की कीमत क्या हो सकती है ये हम समझ सकते हैं। जो भी वहाँ आ रहा था उससे वो बस अपनी साइकिल के बारे में ही पूछ रहा था। इसी बिच उसकी मुलाकात हुई एक तन्वी नाम कोई लड़की से जो कि पास की ही कॉलोनी में रहती थी। उसके इस दर्द को समझ कर उसने गॉर्ड की मदद करने की ठानी। उसने अपने फेसबुक की पोस्ट पर सारी बातें लिख दी और लोगो से मदद मांगने के लिए उसने लोगों की कोई पुरानी साइकिल को देने की बात कही। बस यही बात लिखी थी कि एक चिंगारी घर को रोशन कर सकती थी। यह पोस्ट पढ़कर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और लोग मदद करने आगे आये। VIDEO - जापान के अमीर लोग आखिर क्यों रहते है छोटे छोटे घरो में इन Abbreviations का मतलब जान लो,किसी ने पूछ लिया तो क्या कहोगे क्या हो जब गलती से आपके पैसे ट्रांसफर हो जाये किसी और के अकाउंट में