यदि आप मोटर-बाइक या कार से ट्रैवेलिंग करने के शौकीन है तो आज हम लाये है आपके लिए एक ऐसा सफर जिसकी शुरुआत शिमला की बर्फीली पहाड़ियों से होती हुई हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत और मनोरम जगहों में से एक स्पीति वैली पर जाकर रुकेगी . स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश का एक जिला है,जिसका मुख्यालय केलांग है पर इस सफर की शुरुआत आपको शिमला से करनी होती है . शिमला से स्पीति वैली तक किन्नौर से होते हुए एक सड़क है जहाँ से कुंजुम पास से होते हुए स्पीति वैली पहुँचा जाता हैं . यह सफर आपको बहुत पसंद आएगा क्योंकि इसमें आपको हरियाली के साथ भूस्खलन और दर्रे का दिलचस्प मिश्रण मिलेगा . इस रोड ट्रिप पर जाना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि यहां की सड़के बेहद संकरी हैं और अचानक से आने वाले मोड़ इस रास्ते की मुश्किलों को और बढ़ाते हैं.जिससे ट्रिप का मज़ा और बढ़ जाता है . यात्रा भारत के स्कॉटलैंड की आज हम चलते हैं इतिहास से भी पुराने शहर के सफर पर ज़मीन के नीचे मौजूद हैं ये खूबसूरत शहर क्रिकेट बॉल के कूकाबुरा नाम के पीछे है ये कहानी समर्स में वेडिंग में हटके लग सकते है आप