चिप ढूंढना थी, इसलिये कर दिये 2 हजार के टुकडे

 नई दिल्ली :  यूपी के गोरखपुर में रहने वाले एक युवक ने दो हजार रूपये के नये नोट को इसलिये दो टुकड़े में बदल दिये क्योंकि उसे नोट के अंदर से माइक्रोचिप ढूंढना थी। नोट में से युवक को चिप तो नहीं मिली, अलबत्ता उसे दो हजार का नुकसान जरूर हो गया।

वैसे नोट के दो टुकड़े करने वाले युवक ने नोट की तस्वीर जरूरी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है और यह लिखा है कि नये दो हजार रूपये के नोट में माइक्रोचिप होने की जानकारी झूठी है। गौरतलब है कि दो हजार रूपये के नये नोट को लेकर न जाने कितनी तरह की अफवाहें बाजार में सुनाई दे रही थी। इनमें से एक यह भी अफवाह थी कि नये नोट में जीपीएस से कनेक्ट करने वाली माइक्रोचिप लगी हुई है।

बस इसके बाद क्या था, गोरखपुर में रहने वाले युवक के हाथ में जैसे ही दो हजार रूपये का नोट आया, उसने बगैर कुछ सोचे विचारे नोट के टुकड़े कर डाले। टुकड़े किये गये नोट का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले युवक ने गोरखपुर विश्वविद्यालय नामक वाट्सएप ग्रुप बना रखा है और इस ग्रुप का ऐडमिन सतीशचंद्र नामक युवक बताया जाता है।

कितनी सच है ये बात की 2000 रुपये के नोट पर है GPS चिप

Related News