दुबई: दुबई में जब लोगों ने सच में एक शख्स को हवा में उड़ते हुए देखा तो किसी को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ. ऐसा कर उन्होंने मार्वल के आयरन मैन (Iron Man) की याद दिला दी. विंस रेफेट (Vince Reffet) नमक एक शख्स ने दुबई में जेटमैन स्टंट दिखाकर हर किसी को हैरानी में डाल दिया. इस दौरान उन्होंने जमीन से 1800 मीटर ऊपर (तक़रीबन 6,000 फीट) पर उड़ान भरी. जमीन से इतनी ऊंचाई पर उड़ने का यह पहला रिकॉर्ड है. रेफ़ेट और उनके सहयोगियों, जिन्हें 'जेटमैन' के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने जेटपैक और कार्बन-फायर विंग की सहायता से आसामन में अधिक ऊपर तक उड़ने वाला शूट तैयार किया है. वायरल वीडियो में उड़ान भरने वाले रेफेट ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार हवा में उड़ान भरने से पहले दुबई के तट से पांच मीटर ऊपर उड़ान भरी थी. उन्होंने कहा है कि, हमने जमीन से 1800 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरने में कामयाबी हासिल की है. हम ऐसा करने वाले विश्व में पहले इंसान हैं. रेफेट ने कहा कि, यह पूरी तरह से टीमवर्क का परिणाम है. जहां हमें छोटे कदम का बड़ा नतीजा देखने को मिल रहा है. हमने अपने काम को जिस तरह से बांटा था उसका रिजल्ट हम सबके सामने है. सरकारी कोष को बढ़ाने के लिए प्रदेश में बढ़ेंगे मयखाने, खुलेंगी शराब की 320 उप दुकानें भारत दौरे पर आने से पहले बोले ट्रम्प, कहा- बाद में करेंगे ट्रेड डील कोरोना वायरस ने तोड़ी अर्थव्यवस्था की कमर, चीन नष्ट करेगा 84 हज़ार करोड़ के नोट