स्कूटी पर बैठे शख्स को अचानक पड़ा दिल का दौरा, SI ने ऐसे बचाई जान

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में शनिवार की सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने हर किसी को चौंका दिया। यहां लोग पुलिस लाइन के पास स्टेडियम के बाहर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी के चलते एक व्यक्ति स्कूटी की पिछली सीट पर बैठा हुआ था, तथा अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा, जिससे वह गिरने लगा। यह देखकर मॉर्निंग वॉक कर रहे डॉयल 112 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर (SI) विनोद कुमार सिंह ने उसे तेज आवाज में रोका, मगर तब तक पीड़ित व्यक्ति सड़क पर गिर चुका था।

तत्पश्चात, सब इंस्पेक्टर तेजी से उस व्यक्ति के पास पहुंचे तथा उसे CPR देने लगे। उन्होंने यह प्रक्रिया लगभग 5 मिनट तक जारी रखी, जिससे व्यक्ति होश में आ गया। होश में आने के पश्चात् दरोगा ने उसका नाम और पता पूछा तथा युवक ने बताया कि उसका नाम राम आशीष यादव है और वह शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास रहता है। जब व्यक्ति सामान्य हो गया, तो उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

चिकित्सकों ने बताया, CPR के बारे में सामान्यतः हर व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि आजकल कार्डियक अटैक के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। कभी भी किसी को हार्ट अटैक आने की स्थिति में, CPR एक लाइफलाइन साबित हो सकती है तथा इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है। अगर देवरिया में सब-इंस्पेक्टर द्वारा व्यक्ति को CPR नहीं दिया गया होता, तो शायद उसकी जान नहीं बचती।

भाजपा-142, शिवसेना-66 और पवार गुट को 52 सीट..! महाराष्ट्र में महायुति का फार्मूला तय

22 अक्टूबर से पूरे बंगाल के डॉक्टर्स की हड़ताल..! टेंशन में ममता सरकार

'यूक्रेन-इजराइल में चल रहे युद्ध से MP में खाद संकट', कृषि मंत्री का बड़ा बयान

Related News