इसलिए भूल से भी गर्भवती स्त्री को किसी मृत व्यक्ति के पास नहीं जाना चाहिए

भारत का आधार यहाँ की परंपरा और संस्कृति है जिसके कारण दुनिया में भारत का ख़ास स्थान है. भारत में कई परम्पराएँ व रीति-रिवाज ऐसे है जो आज भी प्रचलन में है जिन्हें कई बार निभाना बहुत कठिन हो जाता है. ऐसी है एक रीत है कि किसी भी गर्भवती स्त्री को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास जाना शुभ नहीं माना जाता है. किन्तु कई लोग इसे अंधविश्वास मानते है और इस बात पर ध्यान नहीं देते है.

लेकिन क्या आप जानते है इस बात को वैज्ञानिको ने भी माना है कि किसी गर्भवती स्त्री का किसी मृत व्यक्ति के पास जाना उसके व होने वाले बच्चे के लिए उचित नहीं होता है. आइये जानते है कि इसके पीछे वैज्ञानिको क्या तर्क है और हमारे बुजुर्गों के द्वारा प्रारंभ की गई इस रीति में कितनी सच्चाई है.

जिस घर में किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है वहां का वातावरण दुःख से भरा होता है. यदि कोई गर्भवती स्त्री वहां जाती है तो उस वातावरण का प्रभाव उस स्त्री के मन व शरीर पर होता है जिसके कारण उसके शरीर से निकलने वाले हारमोंस प्रभावित होते है और इसका प्रभाव होने वाले बच्चे पर होता है और जन्म के समय स्त्री के प्रसव के दौरान इस घटना के प्रभाव देखने को मिलते है.

इस विषय में वैज्ञानिको का मानना है कि जब व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके शरीर में कई बैक्टीरिया पनप जाते है जो किसी भी गर्भवती स्त्री व उसके होनेवाले बच्चे को प्रभावित कर सकते है. क्योंकि गर्भवती स्त्री शारीरिक रूप से कमजोर होती है इसी वजह उनके शरीर और होने वाले बच्चे पर इसका प्रभाव जल्दी होता है. इस कारण से गर्भवती स्त्री को किसी मृत व्यक्ति के पास नहीं जाना चाहिए.

 

सौभाग्यशाली होता है वह इंसान जो सपने में देख ये

आप भी जान लें हथेली की इन पांचों ऊंगलियों का महत्व होता है अलग-अलग

लौंग का यह उपाय किसी भी परेशानी को ज्यादा समय तक टिकने नहीं देता

महिलाओं के बिछिया पहनने का रहस्य क्या आप जानते है

ये चमत्कारिक रत्न आपके जीवन के सभी रोग व दोष को दूर करता है

 

 

Related News