देश का नेतृत्व एक गम्भीर जिम्मेदारी, रियलिटी शो नहीं : बराक ओबामा

वाशिंगटन: मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा है की देश का नेतृत्व एक गम्भीर काम है. राष्ट्रपति चुनाव टीवी रियलिटी शो नहीं है.

ओबामा ने कहा, इस चुनाव के लिए उनकी भूमिका मुख्य लोगो को यह बताने की होगी की राष्ट्रपति होने एक गम्भीर जिम्मेदारी है. मैंने इस पद पर रहकर देखा है की आपको किस तरह कठिन फैसले करना पड़ते है. मुझे पूरा विश्वास है की यदि अमेरिकी जनता को हम यह बताने में सफल रहे की क्या दांव पर लगा है तो वे एक बेहतर विकल्प का चुनाव करेंगे. जैसा की वे अक्सर करते है. 

वही बर्नी सैंडर्स की तारीफ करते हुए ओबामा ने कहा है की प्राइमरी चुनावो में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कांटे का मुकाबला देखने को मिला. जो की पार्टी के लिहाज़ से अच्छ है.

Related News