PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आरक्षण मसले को लेकर बवाल मच गया है। यहां जातिगत और आर्थिक आधार पर आरक्षण के मसले ने तूल पकड़ लिया है। कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा जातिगत आरक्षण के स्थान पर आर्थिक आधार पर आरक्षण का लाभ दिए जाने की मांग की गई थी। जब प्रदर्शनकारियों को रोका गया तो, इनमें शामिल एक छात्र ने आत्मदाह का प्रयास किया।

इस छात्र द्वारा आत्मदाह करने के प्रयास को पुलिस ने नाकाम कर दिया। छात्र की पहचान उत्तरप्रदेश कालेज के बीए पाठ्यक्रम के छात्र अविनाश आनन्द के तौर पर हुई है। वह अंतिम वर्ष का विद्यार्थी था। जब उसने खुद को आग के हवाले करने का प्रयास किया तो उसके दोस्तों और पुलिसकर्मियों ने उसे बचाने का प्रयास किया।

इन लोगों ने आग बुझाकर उसे नज़दीकी चिकित्सालय पहुंचाया। आनन्द सिंह को झुलसी अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। अब उसे उपचार दिया जा रहा है।

अब कलेघन की सूचना देने पर मिलेगा एक करोड़ का इनाम

PM मोदी का शिमला दौरा

प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर बॉलीवुड से भी मिली शुभकामनाएं

Related News