दोस्तों के साथ घूमने गया छात्र सेल्फी लेने के चक्कर में 800 फीट गहरी खाई में गिरा

इंदौर। शहर के ग्रामीण क्षेत्र में दोस्तों के साथ घूमने गया एक छात्र गहरी खाई में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते हु मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर लिया है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मिलकर शव को निकाल लिया। पलिस ने शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस के मुताबिक हादसा इलियास कालोनी निवासी मोइन उर्फ अनस पुत्र इकबाल खान दोस्तों के साथ मुहाड़ी फाल में घुमने गया था। सेल्फी लेने के दौरान अनस और उसका दोस्त इरफान झाड़ियों में गिर गए। इरफान तो झाड़ियों में उलझ गया और साथियों की मदद से बाहर आ गया। वही अनस ढुलकते हुए 800 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरा। रात को अंधेरा होने के कारण सर्चिंग रोकना पड़ी। सुबह से टीम सर्चिंग में जुटी और करीब 12 बजे अनस का शव ऊपर लाया गया।

शहर में आये दिन मौत के हादसे पढ़ने में आरही ही। कभी सड़क दुर्घटना के कारण तो कभी आत्महत्या के कारण आज कल लोगो में किसी बात को ले कर सबर ही नहीं है। यदि व्यक्ति से मुश्किल हालत नहीं सम्हाल पते हो वह आत्महया कर लेते है। ऐसा नहीं की थोड़ा सब्र करे। समय बुरा आया है तो अच्छा भी आएगा। लेकिन लोगो को तो आत्महत्या ही करनी है।

विधायकों के बाद अब सांसदों से मिल रहे नितीश कुमार, आखिर किस तैयारी में जुटे हैं ?

जेल में मुख़्तार अंसारी को VIP ट्रीटमेंट देंगे पर कांग्रेस सरकार ने खर्च किए थे 55 लाख! CM मान बोले- अमरिंदर और रंधावा चुकाएंगे

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर, शिंदे सरकार को अजित पवार का समर्थन, बनेंगे डिप्टी सीएम, टूट गई NCP!

Related News