Video: क्रिसमस परेड को कुचलती हुई चली गई तेज रफ़्तार SUV, 5 की मौत, 40 से अधिक घायल

वाशिंगटन: अमेरिका के विस्कॉन्सिन (Wisconsin Accident) में क्रिसमस परेड के दौरान  एक भीषण दुर्घटना हो गई. यहां, एक SUV कार  क्रिसमस परेड में जा घुसी, जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग जख्मी हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम को विस्कॉन्सिन के Waukesha में सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग सड़क पर क्रिसमस परेड निकाल रहे थे. इसी दौरान एक लाल रंग की SUV परेड में शामिल लोगों को रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई, जबकि 40 से अधिक लोग जख्मी हो गए, जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल थे. 

 

  सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह SUV परेड शामिल लोगों को को कुचलते हुए आगे निकल गई. वायरल वीडियो में SUV बैरिकेड को तोड़ती हुई, परेड निकाल रहे लोगों को टक्कर मारती साफ-साफ दिखाई दे रही है. बताया गया कि SUV को रोकने के लिए एक अधिकारी ने उस पर फायरिंग भी की थी. फिलहाल, इस हादसे के बाद सोमवार को स्कूल नहीं खुलेंगे और सड़क पर आवागमन भी बंद रहेंगा.

विस्कॉन्सिन के पुलिस प्रमुख डैन थॉम्पसन ने बताया है कि SUV का पता लगा लिया गया है. मामले में एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि संदिग्ध कार ड्राइवर किसी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो रहा था. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना आतंकवाद से संबंधित है या फिर नहीं. FBI की टीम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. 

भूमध्यसागर में 100 शरणार्थी डूबे, कर रहे थे इटली पहुँचने की कोशिश

तालिबान ने महिलाओं को नाटकों में अभिनय करने से मना किया

अफगान का जलालाबाद हवाई अड्डा, यात्री उड़ानों के लिए खुला

 

Related News