यूपी पंचायत चुनाव: वोटर की शर्त- जो मेरी पत्नी को वापस लाएगा, मेरा वोट उसी को जाएगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में उम्मीदवार एक एक वोट के लिए मारामारी कर रहे हैं। लेकिन उम्मीदवारों का दिमाग उस वक़्त चकरा जाता है, जब कोई वोटर अपनी अजीबोगरीब मांग उनके समक्ष रख देते हैं। राजधानी लखनऊ के रामनगर गांव निवासी राधे ने एक प्रत्याशी के सामने 6 माह पहले रूठ कर घर से गई अपनी पत्नी को वापस लाने की मांग की है। राधे का कहना है कि जो मेरी पत्नी को मना कर घर वापस ले आएगा, मेरा वोट उसी को जाएगा।

उल्लेखनीय है कि रहीमाबाद इलाके के रामनगर गांव निवासी राधे की पत्नी 6 महीने पूर्व नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। बहुत कोशिशों के बाद भी वह वापस नहीं लौटी। एक उम्मीदवार उनके घर वोट मांगने पहुंच गया, जिसके बाद राधे ने अपनी यह समस्या उस उम्मीदवार को बताइ और कहा कि जो उम्मीदवार उसकी पत्नी को मना कर घर वापस लाएगा वह उसी को वोट देगा। 

बता दें कि चुनाव के समय प्रत्याशी सभी समस्याओं का समाधान करने का दावा करते हैं। किन्तु वोटर कई ऐसे सवाल खड़े कर देते हैं, जिनका उनके पास कोई जवाब नहीं होता है। अब यह भी देखना दिलचस्प होगा कि राधे की 6 माह से रूठी पत्नी को मनाने का जिम्मा कौन उम्मीदवार उठाता है।

वियतनाम नेशनल असेंबली ने गुयेन जुआन फुक को नए राष्ट्रपति के रूप में चुना

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड में हिस्सेदारी ग्रहण करेगी अडानी कृष्णापटनम पोर्ट

मारिया कैरी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, शेयर किया पोस्ट

 

Related News