चीन के दबाव में भारत को नहीं मिलेगा शूटर मुन्ना

मुंबई :  भारत सरकार भले ही शूटर मुन्ना झिंगाड़ा को लाने के लिये प्रयास कर रही हो लेकिन अब चीन के दबाव में शूटर मुन्ना भारत को नहीं मिलने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। बताया गया है कि चीन ने पाकिस्तान के कहने पर थाईलैंड सरकार पर दबाव बनाया है और इसके चलते वहां की सरकार ने मुन्ना को फिलहाल सौंपने से इनकार कर दिया है। मुन्ना झिंगाड़ा और कोई नहीं बल्कि दाउद इब्राहिम का गुर्गा और शूटर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना ने बीते 17 वर्ष पहले बैंकाॅक में छोटा राजन पर गोलियां दागी थी। इस घटना के बाद दाउद ने उसे संरक्षण तो दिया ही था वहीं पाकिस्तानी पासपोर्ट बनाकर दे दिया था। इसके बाद से ही मुन्ना को पाकिस्तान का नागरिक बताया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुन्ना मुंबई का रहने वाला है और मुंबई पुलिस भारत सरकार की मदद से भारत लाने का प्रयास कर रही है। बताया गया है कि मुंबई पुलिस बीते वर्षों में बैंकाॅक जा चुकी है तथा उसके भारतीय होने का सबूत भी पेश किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि मुन्ना की सुपुर्दगी न करने के लिये चीन लगातार दबाब बना रहा है।

PM मोदी के बाद नवाज शरीफ ने की थी दाउद इब्राहिम की मेजबानी

शार्प शूटर के साथ फोटो वायरल होने पर लालू के लाल ने दी सफाई

 

Related News