घर या दुकान आदि में चोरी होने से संबंधित व्यक्ति और उसका परिवार न केवल परेशानी का सामना करते है वहीं पुलिस के पास भी चक्कर लगाते है तो वहीं ज्योतिषियों के पास भी पहुंचकर इस बात की जानकारी लेते है कि आखिर उनका गया हुआ धन या रकम आदि मिलेगी भी कि नहीं। हालांकि ज्योतिषी कुंडली के साथ ही ग्रह योगों को देखकर यह बता देते है कि चोरी गया धन मिलेगा या नहीं या फिर कब तक मिलने की संभावना है, फिर भी ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे नक्षत्रों का उल्लेख है और यह दावा किया जाता है कि यदि इन नक्षत्रों में धन गया है तो उसे फिर से प्राप्त होने में संशय ही रहेगा अर्थात मिलने की संभावना नहीं है। कौन से है नक्षत्र - तीक्ष्ण, मिश्र, धु्रव नक्षत्र में भद्रा, व्यतिपात और अमावस्या। तो कर्ज से नहीं मुक्ति - इसी तरह मंगलवार के दिन कर्ज लेने से बचने की सलाह ज्योतिषियों द्वारा दी जाती है। मान्यता है तिक यदि मंगलवार को कर्ज लिया जाता है तो वह कभी उतरने का नाम नहीं लेता है और वंश परंपरागत कर्ज चलता रहता है। इसी तरह गुरूवार को कभी किसी को भी उधार नहीं देने की सलाह दी जाती है। नोबेल पुरस्कार चोरी मामले में एक आरोपी हिरासत में झारखंड के 2 बैंको में हुई 49 लाख से ज्यादा की लूट