आजकल लोग पंचांग देखते हैं ताकि उन्हें शुभ और अशुभ का ज्ञान हो जाए. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 5 नवंबर का पंचांग. वैसे पंचांग पढ़ना बहुत आवश्यक है और शुभ तथा अशुभ समय का ज्ञान आवश्यक है इसीलिए प्रतिदिन प्रातःकाल पंचांग पढ़ना आवश्यक है. कहते हैं ग्रहों के गोचर का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है और प्रातःकाल पंचांग पढ़ना शुभ माना जाता है. इसी के साथ शुभ तथा अशुभ मुहूर्त के विचार के बाद ही हम जान पाते हैं कि आज शुभ कार्य करें या मत करें.नक्षत्र का महत्व बहुत ज्यादा है. चंद्रमा का गोचर सबसे महत्वपूर्ण है. इसी के साथ राशि का निर्धारण चंद्रमा से ही होती है. अभिजीत मुहूर्त सबसे अच्छा है. अभिजीत मुहूर्त न मिलने पर विजय या अमृत मुहूर्त में कार्य करें. यात्रा प्रारंभ करने का भी मुहूर्त होता है.राहुकाल में कोई भी शुभ कार्य या यात्रा का आरंभ नहीं करते हैं. आज का पंचांग - वार-मंगलवार माह-कार्तिक पक्ष-शुक्ल तिथि- नवमी नक्षत्र-धनिष्ठा करण-बालव 06:10 pm तक फिर कौलव सूर्योदय-06:37 am सूर्यास्त-05:29 pm सूर्य राशि-तुला चंद्र राशि-मकर 04:50 pm तक फिर कुम्भ शुभ मुहूर्त- अभिजीत-11:43 am से 12:28 pm अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-सायंकाल 03 बजे से 04:30 बजे तक भाजपा अध्यक्ष हुए हनीट्रैप के शिकार, महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल मल्टी टास्क स्टाफ और वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती, मिलेगा आकर्षक वेतन 4 नवंबर को है गोपाष्टमी, जरूर करें गौ माता का पूजन