आजकल पंचांग देखने के बाद शुभ अशुभ का ज्ञान करने के बाद किसी सफल होने वाले काम की शुरुआत करते हैं और आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 12 अगस्त का पंचांग. कहते हैं हर दिन सुबह पंचांग पढ़ना शुभ माना जाता है.पंचांग से शुभ तथा अशुभ मुहूर्त का ज्ञान भी होता है और शुभ समय में किये गए कार्य का परिणाम भी अच्छा होता है. कहा जाता है राहुकाल में कोई भी कार्य आरंभ नहीं करना चाहिए और चंद्रमा जिस राशि तथा नक्षत्र में हो उसके स्वामीग्रह की पूजा करने से दिन अच्छा गुजरता है. इसी के साथ अभिजीत मुहूर्त भी बहुत श्रेयस्कर होता है और हर दिन मंदिर अवश्य जाना चाहिए. आज का पंचांग- वार-सोमवार माह-श्रावण पक्ष-शुक्ल तिथि- द्वादशी 12:07 pm के बाद त्रयोदशी नक्षत्र- पूर्वाषाढा करण-बालव सूर्य राशि-कर्क,स्वामीग्रह-चंद्रमा चंद्र राशि- धनु राशि, स्वामी-चंद्रमा शुभ मुहूर्त-अभिजीत- अभिजीत मुहूर्त -12 pm से 12:52 pm तक अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-प्रातःकाल 07:30 बजे से 09 बजे तक सिर्फ 1 घंटे तक है आज शुभ मुहूर्त, कर लें अपने सभी काम आज 1:30 से ना शुरू करें कोई काम, रहेगा राहुकाल यहाँ जानिए आज का पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त