आज के समय में लोग पंचांग देखकर दिन की शुरुआत करते हैं, ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 21 मई का पंचांग। 21 मई का पंचांग- दिनांक 21 मई 2021 दिवस शुक्रवार माह वैशाख, शुक्ल पक्ष तिथि नवमी 11:11 AM तक फिर दशमी सूर्योदय 05:22 AM सूर्यास्त 07:03 PM नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी सूर्य राशि वृष चन्द्र राशि सिंह 09:09 PM तक फिर कन्या करण कौलव योग हर्षण शुभ मुहूर्त- अभिजीत 11:50 AM से12:45 PM तक विजय मुहूर्त- 02:38 PM से 03:27 PM तक गोधुली मुहूर्त- 06:49 PM से 06:14 PM तक आंध्र प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2।29 लाख करोड़ रुपये का बजट किया पेश माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा ऐलान, बंद होने जा रहा है 26 साल पुराना ये ऐप वैश्विक बाजार में कच्चे तेल में आई गिरावट, रुपया 6 पैसे बढ़त के साथ 73।12 पर हुआ बंद