आजकल पंचांग देखकर दिनभर के शुभ और अशुभ मुहूर्त का ज्ञान हो जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 9 दिसंबर का पंचांग. 9 दिसंबर का पंचांग- आज प्रात: 7.30 मिनट से 9 बजे तक राहु काल रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाना चाहिए. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है अनंग त्रयोदशी व्रत और कहा जाता हैं कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर दंपत्ति को संतान की प्राप्ति होती है. इसी के साथ आज सोम प्रदोष व्रत भी है. अखंड द्वादशी सूर्य दक्षिणायन. सूर्य दक्षिण गोल. हेमंत ऋतु. राहुकालम्. आज यानी 9 दिसंबर, सोमवार, 18 अग्रहायण (सौर) शक 1941, 25 अग्रहायण मास प्रविष्टे 2076, 11 रवि-उस्सानी सन हिजरी 1441, मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी प्रात: 9.54 बजे तक उपरांत त्रयोदशी, भरणी नक्षत्र सूर्योदय से पहले 5 बजे तक तदनंतर शिव योग, परिध योग सायं 5.03 बजे तक पश्चात् शिव योग, बालव करण, चंद्रमा मेष राशि में (दिन-रात). यहाँ जानिए आज का शुभ और अशुभ समय 10:30 से दोपहर के इस समय तक आज रहने वाला है राहुकाल यहाँ जानिए आज के शुभ और अशुभ मुहूर्त