आज 9 बजे से शुरू ना करें कोई भी शुभ काम, जानिए पंचांग

आजकल लोग अपने राशिफल से कहीं ज्यादा पंचांग देखते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 20 जुलाई का पंचांग. वैसे भी प्रतिदिन प्रातःकाल पंचांग पढ़ना शुभ माना जाता है. इसी के साथ पंचांग से शुभ तथा अशुभ मुहूर्त का ज्ञान भी होता है. कहते हैं शुभ समय में किए गए कार्य का परिणाम भी अच्छा होता है और राहुकाल में कोई भी कार्य आरंभ नहीं करना चाहिए. वहीं चंद्रमा जिस राशि तथा नक्षत्र में हो उसके स्वामीग्रह की पूजा करने से दिन अच्छा गुजरता है. कहते हैं अभिजीत मुहूर्त भी बहुत श्रेयस्कर होता है और सभी को हर दिन मंदिर अवश्य जाना चाहिए और भगवान की परिक्रमा करने से कष्ट कटते हैं.

आज का पंचांग- 

वार- शनिवार माह- श्रावण पक्ष- कृष्ण तिथि- तृतीया 09:15pm तक फिर चतुर्थी नक्षत्र- शतभिषा करण- विष्टि 09:15am तक फिर बव सूर्य राशि- कर्क, स्वामीग्रह-चंद्रमा चंद्र राशि- कुम्भ, स्वामीग्रह-शनि शुभ मुहूर्त- अभिजीत-12 pm से 12:54 pm तक अशुभ मुहूर्त- राहुकाल- प्रातःकाल 09 बजे से 10:30 बजे तक

इन राशिवालों को चढ़ाना चाहिए सावन के महीने में भोलेनाथ को दूध, होगा कल्याण

इस वजह से भोलेनाथ को सबसे अधिक प्रिय है बेलपत्र, जानिए कहानी

सावन के महीने में भूलकर भी ना पहने इस रंग के कपड़े वरना...

Related News