कहते हैं दिन की शुरुआत शुभ मुहूर्त को देखकर करनी चाहिए और राहुकाल में कोई भी काम नहीं करना चाहिए. ऐसे में हर दिन सुबह पंचांग देखना शुभ माना जाता है इस कारण हम लेकर आए हैं आपके लिए आज का पंचांग. भद्रा रात्रि 1.12 बजे से. सायन सूर्य मीन राशि में प्रात: 6.07 बजे से. सूर्य उत्तरायण. सूर्य दक्षिण गोल. शिशिर ऋतु. 18 फरवरी, सोमवार, 29 माघ (सौर) शक 1940, 06 फाल्गुन मास प्रविष्टे 2075, 12 जमादि-उस्सानी सन् हिजरी 1440, माघ शुक्ल चतुर्दशी रात्रि 1.12 बजे तक उपरांत पूर्णिमा, पुष्य नक्षत्र मध्याह्न 2.02 बजे तक तदनंतर आश्लेषा नक्षत्र, सौभाग्य योग सायं 4.05 बजे तक उपरांत शोभन योग, गर करण, चंद्रमा कर्क राशि में (दिन-रात) . शुभ मुहूर्त : सुबह 9.00 से 10.30 तथा दोपहर 3.00 से 6.00 बजे तक. राहुकाल : प्रात: 7.30 बजे से प्रात: 9 बजे तक राहु कालम्. आज बहुत खुशनुमा है मीन राशिवालों का दिन आज इस राशि पर भारी पड़ने वाले हैं सूर्य, हो सकता है बड़ा खतरा बहुत बड़े लाभ से होगा आज इस राशिवालों का सामना, इन्हे मिलेगा केवल दुःख