कहा जाता है दुनिया के सभी इंसानों को अपने दिन की शुरुआत पंचांग देखकर करनी चाहिए. तो आइए जानते हैं आज का पंचांग. आज का पंचांग - आज सूर्य की मीन संक्रान्ति प्रात: 5.39 बजे से हैं. संकल्पादि में प्रयोजनीय वसंत ऋतु प्रारंभ हो रही है. संक्रांति पुण्यकाल सूर्योदय से प्रात: 11.40 बजे तक. . सूर्य उत्तरायण. सूर्य दक्षिण गोल. प्रात: 10.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक राहुकालम्. इस दैरान कोई भी शुभ काम करने से बचें. वहीं भ काम करने के लिए अभीजित मुहूर्त 11:45 सुबह से 12:22 बजे तक है. 15 मार्च, शुक्रवार, 24 फाल्गुन (सौर) शक 1940, 1 चैत्र मास प्रविष्टे 2075, 7 रज्जब सन् हिजरी 1440, फाल्गुन शुक्ल नवमी रात्रि 1.44 बजे तक उपरांत दशमी, आद्र्रा नक्षत्र रात्रि 3.43 बजे तक तदनंतर पुनर्वसु नक्षत्र, आयुष्मान योग प्रात: 10.10 बजे तक पश्चात् सौभाग्य योग, बालव करण, चंद्रमा मिथुन राशि में (दिन-रात ) जानिए आज का पंचाग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल 70 साल बाद इन राशिवालों पर मेहरबान हो रहे हैं हैं भगवान, मिलेगा बड़ा अवसर आज इन राशिवालों को बदलनी पड़ सकती है नौकरी, इन्हे मिलगा प्रमोशन