अपने भविष्य के बारे में सभी जानना चाहते हैं ऐसे में लोग राशिफल का सहारा लेते हैं। आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 1 फरवरी का राशिफल। 1 फरवरी का राशिफल- मेष- आज आप थोड़ा डिस्‍टर्ब हो सकते हैं लेकिन आपकी तरक्‍की होगी। आज आपको कोई समस्‍या नहीं है। शत्रु पक्ष परेशान करने में लगा रहेगा। आज थोड़ी तबीयत भी खराब है लेकिन सब कुछ अच्छा होगा। आज प्रेम और व्‍यापार की स्थिति ठीक है। वृषभ- आज आप अपनी भावनाओं पर काबू रखें। प्रेम में लड़ाई हो सकती है इस वजह से थोड़ा सावधानी पूर्वक चलें। आज स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। अपने नौकरी क्षेत्र में आप सही चल रहे हैं। मिथुन- आज भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी का योग बनेगा। आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आज गृहकलह हो सकती है और प्रेम-व्‍यापार की स्थिति सही चलती रहेगी। कर्क- आज आप पराक्रमी बने रहेंगे। जो चाह रहे हैं कर रहे हैं। आज सफलता अर्जित कर रहे हैं। सब कुछ ठीक है। बस अक्रामकता पर काबू रखें। सिंह- आज आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। पूंजी निवेश न करें और बाकी सब ठीक चल रहा है। आज प्रेम में विवाद से बचें और नई शुरुआत अभी ना ही करें। कन्‍या- आज चमकते हुए सितारे की तरह दिख रहे हैं लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। आज व्‍यापार ठीक-ठाक चलेगा। तुला- आज आपके लिए थोड़ी चिंता की स्थिति बन रही है और खर्च से परेशान हो सकते हैं। आज अज्ञात भय सताएगा लेकिन ठीक-ठाक चलेंगे और कोई चिंता की बात नहीं है। आज प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चलेगा। वृश्चिक- आज आर्थिक मामले सुलझेंगे। आज रुका धन वापस मिलेगा और आय के नवीन स्रोत बनेंगे। आज स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। प्रेम मध्‍यम है और व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। धनु- आज आपको राजसत्‍ता पक्ष का लाभ मिलेगा। राजनीतिक गलियारों में आपको लाभ हो सकता है। आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। मकर- आज आपके लिए भाग्‍यवर्धक स्थिति है। भाग्‍य साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। आज आपके लिए प्रेम में भी सब एकदम ठीक है। बेहतरीन समय है। कुंभ- आज चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। आज परिस्थितियां प्रतिकूल हैं और स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम है। आज व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। मीन- आज आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। नौकरी-चाकरी में लाभ होगा। आज आपको स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरुरत है। वैसे तो बाकी सब ठीक है। स्वीडन की एसएसएबी TATA स्टील की डच यूनिट खरीदने को लेकर खत्म हुई वार्ता केंद्रीय बजट 2021 से भारतीय रेलवे को है ये उम्मीदें दिल्ली सरकार ने ब्रिटेन के यात्रियों के लिए संगरोध प्रतिबंध में दी ढील