आज के समय में लोग राशिफल देखकर दिन की शुरुआत करते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 16 फरवरी का राशिफल. 16 फरवरी का राशिफल- मेष- आज से आपका सही समय चलने लगा है। आज कोई परेशानी की बात नहीं है। जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. वृषभ- आज आप व्‍यवसाय में कोई नई शुरुआत न करें। समय थोड़ा बचकर पार करें। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में लड़ाई हो सकती है। आज व्‍यवसायिक दृष्टिकोण बिलकुल अच्छा नहीं है. मिथुन- आज आपके घर में सुख नहीं रहेगा। आज आपको समय थोड़ा बचकर पार करना होगा। आज चीजों को अच्छे से शांत होकर निपटाएं। आज बहुत अच्‍छा समय नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान दें। कर्क- आज आपका मन परेशान रहेगा और मन में तरह-तरह के विचार आएँगे। आज जो विद्यार्थियों का समय है वह पढ़ाई-लिखाई में नहीं जाएगा क्योंकि उनका मन नहीं लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम समय है। सिंह- आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रुका धन वापस मिलेगा। आज आपको आय के नवीन स्रोत भी बन सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बढि़या है। कन्‍या- आज आपका मन अकारण भी और आर्थिक स्थिति को लेकर भी परेशान रहेगा। आज अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। तुला- आज आपकी वाणी अनियंत्रित हो सकती है। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं। वृश्चिक- आज आप ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। आज अपने प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। धनु- आज किसी व्‍यापारिक चीज को शुरू करने का अच्‍छा समय कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब आप ठीक चल रहे हैं। मकर- आज आपके घर में किसी की तबयत खराब होने से मन परेशान रहेगा। आज आप भी स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर अच्छा महसूस नहीं करेंगे। समय पर काम कर लें वरना गड़बड़ हो सकती है। आज स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से निकल रहा है। कुंभ- आज सब कुछ अच्‍छा चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम गति से थोड़ा बेहतर कहा जाएगा। आज आपको विरोधी परेशान कर सकते हैं। मीन- आज जोखिम मिल सकता है। आज आप कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब मध्‍यम है। आज कुछ ख़ास भी हो सकता है। BB14 का रनर अप बनने के लिए राखी सावंत ने किया भगवान को मेल पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मायावती का हमला, बोलीं- सरकार का चुप रहना दुखद 'क्या जबरदस्ती भलाई करोगे...?' बिजनौर किसान महापंचायत में गरजीं प्रियंका गांधी